राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना मोहला प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर के कुशल नेतृत्व में लगातार थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराया जा रहा है। अपराधिक गतिविधयों पर सतत् निगरानी करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में कल मुखबिर की सूचना पर ग्राम चमर्राटोला का भारसिंह घोरापटिया अपने घर के बाड़ी के पैरावट में शराब छिपाकर रखा है एवं बिक्री कर रहा है कि सूचना पर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी भारसिंग घोरापटिया पिता मंगतराम जाति हल्बा साकिन ग्राम चमर्राटोला थाना मोहला के पास से एक सफेद रंग के जेरिकेन क्षमता 20 लीटर वाले में लगभग 20 लीटर हाथ भठ्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग 2400 रूपये व बिक्री रकम 270 रूपये जुमला कीमती 2670 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना मोहला में अपराध क्रमांक 30/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।