राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में धारा 173(8) जा0फौ0 के फरार आरोपियों का लगातार पता तलाश कर मामले का निराकरण कर चालान माननीय न्यायालय पेश करने निर्देशित किया गया था कि थाना मोहगांव के अपराध क्रमांक 03/21 धारा 457 ,380 भादवि0 के प्रार्थी मुकेश पाल निवासी पैलीमेंटा ने दिनांक 29/01/21 को 50 नग भेड़ कीमती करीबन 49,000 रू0 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था विवेचना दौरान प्रार्थी व गवाहो ने कथन में बताया कि कुल भेड़ की संख्या 150 नग थी जिसमें 25 नग भेड़ मिल जाना तथा 02 नग भेड़ मृत होना बताया गया जिसमें 123 नग भेड़ कीमती करीबन 8,00,000रू0 बताया गया जिसका शपथ पत्र प्रार्थी के पेश करने पर 123 नग भेड़ कीमती 8,00,000रू0 मशरूका बढ़ाकर विवेचना किया गया, विवेचना दौरान आरोपी सलमान खान ,राजू लामा ,मिथुन कुमार और आमीर हुसैन उर्फ गोलु को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय में 13 सितंबर 2021 को पेश किया गया है एवं फरार आरोपी मोहम्मद निशार एवं फरीद अहमद के विरूद्ध विवेचना जारी रखते हुये धारा 173(8) जा0फौ0 के तहत अभियोग पत्र पेश किया गया था। विवेचना दौरान फरार आरोपी फरीद अहमद कुरैशी निवासी नेहरू चौक चरौदा को कल गिरफ्तार कर ज्यू रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया था।
फरार आरोपी मोहम्मद निशार पिता मोहम्मद लतीफ उम्र 29 साल साकिन वार्ड 45 खुर्सीपार बालाजी नगर थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग को उसके सकुनत पर पता तलाश कर आज दिनांक 06/07/2022 को घटना में उपयोग किया गया मोबाईल जप्त कर आरोपी मोहम्मद निशार को गिरफ्तार कर ज्यू0 रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।