मनी लॉन्ड्रिंग केस: अनिल देशमुख को बड़ा झटका, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

 

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को विशेष PMLA कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है. अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि 12 घंटे की पूछताछ के बाद महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया गया.

100 करोड़ की वसूली का मामला
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर दावा किया था कि अनिल देशमुख ने गृह मंत्री पद पर रहते हुए सचिन वाझे के जरिए हर महीने 100 करोड़ रुपये देने की मांग की थी. इसी मामले में ईडी ने अनिल देशमुख को पूछताछ के लिए बुलाया था.

 

error: Content is protected !!