निफ्टी में आज लगाया होता पैसा तो मिलती ग्रोथ, सेंसेक्स में भी आया भारी उछाल
Stock Market: साल 2022 के आखिरी कारोबारी हफ्ते की शानदार शुरुआत हुई. वहीं कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स में आज 300 से ज्यादा अंकों का उछाल देखने को मिला तो वहीं निफ्टी 18100 के पार बंद हुआ है. इसके अलावा मार्केट में ज्यादातर इंडेक्स आज हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिए हैं.
शेयर बाजार में आज सेंसेक्स में शानदार तेजी दिखी. सेंसेक्स का पिछला बंद 60566.42 रहा. वहीं सेंसेक्स ने 60861.41 के स्तर पर ओपनिंग दी. इसके साथ ही सेंसेक्स ने आज 60405.66 का लो लगाया तो वहीं सेंसेक्स का आज का हाई 60986.68 रहा. इसके साथ ही सेंसेक्स आज 361.01 अंक (0.60%) की तेजी के साथ 60927.43 के स्तर पर बंद हुआ.निफ्टी में भी आज शानदार उछाल आया. निफ्टी का पिछला बंद 18014.60 रहा. वहीं निफ्टी आज 18089.80 के स्तर पर खुली. निफ्टी का आज का लो 17967.45 रहा. वहीं निफ्टी ने आज 18149.25 का हाई लगाया. इसके साथ ही निफ्टी 117.70 अंक (0.65%) की तेजी के साथ 18132.30 के स्तर पर बंद हुई.
एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में दिखे. निफ्टी मेटल इंडेक्स 4 प्रतिशत और निफ्टी पीएसयू
बैंक इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ हरे रंग में बंद हुए. निफ्टी बैंक, ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स 0.5-0.9 फीसदी तक चढ़े.
आज निफ्टी के टॉप गेनर्स में Hindalco Industries, Tata Steel, JSW Steel, ONGC, Tata Motors रहे. वहीं निफ्टी के टॉप लूजर्स में HUL, Apollo Hospitals, Nestle India, ITC, NTPC रहे.