बंदरों ने मचाया उत्पातः कई लोगों को काटकर किया घायल, गिरने से युवक के रीड की हड्डी टूटी…

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के कई जिलों में कुत्तों के आतंक के बाद अब बंदरों के आतंक मचाने की खबर सामने आई है। प्रदेश के सिंगरौली में बंदरों के झुंड ने जमकर आतंक मचाया है। उत्पाती बंदरों का रेस्क्यू किया जा रहा है। बंदरों के उत्पात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

दरअसल घटना नवानगर थाना क्षेत्र के एनसीएल अमलोरी आवासीय परिसर की है, जहां बंदरों के झुंड ने कई लोगों को काटकर घायल कर दिया। बंदरों के हमले के दौरान एनसीएल एक कर्मी युवक का पैर फिसल गया। पैर फिसलने से युवक के रीड की हड्डी टूट गई। घायल युवक को उपचार के लिए बनारस रेफर किया गया है। तीन अन्य लोग बंदरों के हमले से घायल हुए है।

लोगों की सूचना पर वन विभाग का अमला पहुंचा और मोर्चा संभाला है। वन विभाग द्वारा बंदरों का रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार के लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी था। बंदरों के हमला करने का एक सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुआ है।

error: Content is protected !!