छत्तीसगढ़ में इस तारीख को होगी मानसून की एंट्री…

रायपुर। केरल में मानसून पहुंच चुका है. एक हफ्ते बाद मानसून महाराष्ट्र और गोवा में दस्तक दे सकता है. दिल्ली सहित उत्तर भारत में इस महीने के अंत में मानसून के पहुंचने की उम्मीद है. केरल में इस बार मानसून एक हफ्ते लेट है. हालांकि मौसम विभाग ने इस बार मानसून के सामान्य रहने की उम्मीद जताई है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश में 17 जून के आसपास पहुंचने की संभावना जताई है.

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 150 साल में केरल में मानसून की शुरुआत की तारीख में बहुत बदलाव आया है. 1918 में 11 मई को केरल में मॉनसून ने दस्तक दी थी. 1972 में सबसे देरी से 18 जून को केरल में मानसून पहुंचा था. बात करें छत्तीसगढ़ की तो मौसम विभाग ने 17 जून तक प्रदेश में मानसून पहुंचने की पुष्टि की है.

बता दें कि बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया.


error: Content is protected !!