सामूहिक इस्तीफा देकर 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने दिया पार्टी को झटका

जांजगीर-चांपा. विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी 9 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. जिसमें जांजगीर के लिए राधेश्याम सूर्यवंशी को उम्मीदवार घोषित किया है. इसके अलावा 90 सीटों में अपनी प्रबल दावेदारी के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन भी कर लिया है. लेकिन चुनाव से पहले ही पार्टी कार्यकर्ताओं में मनमुटाव सामने आने लगा है. नवागढ़ क्षेत्र के 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने आज सामूहिक इस्तीफा देकर पार्टी के नेतृत्व को नकार दिया है.

जांजगीर में बसपा अध्यक्ष इतवारी खूंटे ने बसपा प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को लिखित रूप से आवेदन कर जांजगीर विधानसभा के प्रत्याशी को बदलने की मांग की थी. वहीं घोषित प्रत्याशी को बाहरी होने का आरोप लगाया था. जिस पर प्रदेश प्रभारी ने जिला अध्यक्ष रोहित डहरिया से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक कर रिपोर्ट मांगी थी. जिसके बाद भी जिला अध्यक्ष ने बैठक नहीं बुलाई और पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की. जिससे व्यथित होकर जांजगीर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष इतवारी खूंटे ने अपने 100 कार्यकर्ताओं के साथ आज सामूहिक इस्तीफा देकर पार्टी को बड़ा झटका दे दिया है.

error: Content is protected !!