Vistara Airline के 15 से ज्यादा पायलटों ने दे दिया इस्तीफा, हुए सैकड़ों फ्लाइटस कैन्सल…

Vistara Pilot Shortage Crisis : विस्तारा एयरलाइन ने 10 उड़ानें रद्द कीं. उन्हें दिल्ली से उड़ान भरनी थी. यह लगातार तीसरी बार है जब विस्तारा ने उड़ानें रद्द की हैं. कल एयरलाइन ने मुंबई से 15, दिल्ली से 12 और बेंगलुरु से 11 उड़ानें रद्द कर दीं.1 अप्रैल को लगभग 50 उड़ानें रद्द कर दी गईं.

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा था कि विस्तारा इस समय पायलटों की कमी से जूझ रही है.ऐसे में उड़ानें कम करने का फैसला लिया गया है. जब तक पायलट की कमी दूर नहीं हो जाती, तब तक सीमित उड़ानें ही संचालित की जाएंगी. रद्द उड़ानों के यात्रियों को रिफंड भी देगी.

सरकार ने विस्तारा से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने कल यानी 2 अप्रैल को विस्तारा से उड़ान रद्द होने और देरी के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी.टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के स्वामित्व वाली कंपनी ने पिछले एक सप्ताह में 110 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं, जिसमें आज की 10 उड़ानें भी शामिल हैं. वहीं, 160 से अधिक उड़ानें विलंबित हैं.

उचित कनेक्टिविटी के लिए उड़ानें की जाएंगी कम

विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं और कई देरी हुई हैं. हम इसे स्वीकार करते हैं. ग्राहकों को हुई इस असुविधा के लिए हमें खेद है. हमारी टीम इसे कम करने में लगी हुई है. इसलिए, हमने उड़ानों की संख्या कम करने का फैसला किया है, ताकि हम अपने नेटवर्क में बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित कर सकें.

घरेलू मार्गों पर बड़ी उड़ान B787-9 ड्रीमलाइनर और A321neo तैनात

एयरलाइन ने कहा कि उसने घरेलू मार्गों पर बी787-9 ड्रीमलाइनर और ए321 नियो जैसे बड़े विमान तैनात किए हैं, ताकि एक समय में अधिकतम संख्या में यात्री उड़ान भर सकें. विस्तारा ने कहा कि ग्राहकों को वैकल्पिक उड़ान विकल्पों के साथ नियमों के मुताबिक रिफंड की भी पेशकश की जा रही है.

15 से ज्यादा पायलटों ने दे दिया इस्तीफा

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइन के कम से कम 15 पायलटों ने इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया के साथ विलय के फैसले के बाद कंपनी ने शर्तों और सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव किया है, जिसके विरोध में पायलट छुट्टी पर जा रहे हैं.

error: Content is protected !!