मार्गन स्टेनली ने बढ़ाया भारत की रेटिंग, चीन को लगा तगड़ झटका

नई दिल्ली। ग्लोबल इवेंटमेंट बैकिंग फर्म मार्गन स्टेनली ( Morgan Stanley) ने अपने इमर्जिंग मार्केट (Emerging Markets) की रैंकिंग को अपग्रेड कर दिया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही भारतीय बाजार चीन को पीछे छोड़ देगी। मार्गन स्टेनली ने भारत की रैंकिंग को ओवरवेट कर दिया है। अब मार्गन स्टेनली की इमर्जिंग मार्केट की लिस्ट में भारत पहले स्थान पर आ गया है। मार्गन स्टेनली ने चीन की रेटिंग घटा दी है।

मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक पॉजिटिव डेमोग्राफी ट्रेंड में भारत में प्रति व्यक्ति की इनकम 2500 डॉलर है। वहीं चीन में प्रति व्यक्ति की इनकम 12,700 डॉलर है। मॉर्गन स्टेनली के विश्लेष्कों ने भारतीय बाजार को लेकर कहा कि भारत लंबे समय से विकास को लेकर काम कर रहा है। दूसरी तरफ चीन में अब यह तेजी खत्म हो गई है।

कोविड के बाद भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी
कोविड महामारी का असर परी दुनिया पर देखने को मिली है। अभी भारत की जीडीपी 19 फीसदी है वहींं, चीन की जीडीपी 48 फीसदी है। भारत में कुल 2 फीसदी लोगों के पास जीवन बीमा है। कोविड महामारी के बाद से भारत के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। चीन में मैन्युफैक्चरिंग और पीएमआई इंडेक्स में निरंतर गिरावट देखने को मिल रही है।

मॉर्गन स्टेनली के अर्थशास्त्रियों का मानना है कि जल्द ही भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.5 फीसदी तक पहुंच सकता है। वहीं, चीन में यह घटकर 3.9 तक पहुंच सकता है। मैक्रो स्टैबिलिटी, शानदार ग्रोथ की वजह से भारत जल्द ही मल्टी-ईयर बुल मार्केट में प्रवेश कर सकता है।

error: Content is protected !!