नई दिल्ली: लक्ष्मी की कृपा के बिना जीवन में आर्थिक उन्नति संभव नहीं है. मां लक्ष्मी स्वभाव की चंचला होती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये हर वक्त किसी एक के पास नहीं टिकती हैं. करते हैं कि जिसके ऊपर मां लक्ष्मी मेहरबान हो जाती हैं उसके पास धन-दौलत की कमी नहीं रहती हैं. वहीं जब लक्ष्मी रूठ जाती हैं तो धनवान को भी कंगाल बनते समय नहीं लगता है. शास्त्रों में कुछ ऐसे कार्यों के बारे में बताया गया है जिसे करने से धन की देवी लक्ष्मी घर छोड़कर चली जाती हैं. ऐसे में जानते हैं कि कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.
-अक्सर देखा जाता है कि घरों में लोग जूठे बर्तनों को फैलाकर रखते हैं. अधिकांश घरों में भोजन के बाद जूठे बर्तनों को उसी तरह छोड़ दिया जाता है. शास्त्रों में इसे अनुचित माना गया है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं. जिसका खामियाजा आर्थिक नुकसान के तौर पर भुगतना पड़ता है.
-उत्तर दिशा के स्वामी धन के देवता कुबेर हैं. इस स्थान को मातृ स्थान माना जाता है. ऐसे में इस स्थान पर कूड़े-कचड़े या कबाड़ नहीं रखना चाहिए. इस दिशा को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए. अगर इस दिशा में बेकार की चीजें रखी जाती हैं तो धन कुबेर के साथ साथ मां लक्ष्मी भी नाराज होकर घर से चली जाती हैं.
-घर के किचन में लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में रसोई गैस पर खाली या जूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए. किचन में चूल्हे को हमेशा साफ रखना चाहिए. इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है. शास्त्रों के मुताबिक चूल्हे पर खाली या जूठे बर्तन छोड़ने से घर में दरिद्रता का वास होता है और जहां दरिद्रता रहती है वहां लक्ष्मी का वास कभी नहीं होता है.
-सूर्यास्त होते वक्त घर में झाड़ू-पोछा नहीं लगाना चाहिए. इस समय घर में झाड़ू लगाने से जीवन पर दुर्भाग्य का साया मंडराने लगता है. साथ ही मां लक्ष्मी नाराज होकर घर से चली जाती हैं.
-चंदन एक हाथ से नहीं घिसना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से नारायण दरिद्र बना देते हैं. साथ ही मां लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं जिससे जीवन में बराबर धन की कमी का सामना करना पड़ता है. दोनों हाथों से चंदन घिसने के बाद किसी पात्र में रखें. इसके बाद देवी या देवता को लगाएं.