राजनांदगाँव। निकटस्थ ग्राम सोमनी में माँ परमेश्वरी देवी देवांगन कथा यज्ञ का आयोजन 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक किया जा रहा है । श्रीमती संगीता बाई दिलीप देवांगन परिवार द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम के प्रथम दिवस 25 दिसम्बर को कलश यात्रा, घट एवं माता परमेश्वरी मूर्ति स्थापना की गयी खरोरा निवासी पं. संतोष महाराज जी के द्वारा संगीतमय कथा वाचन समय- दोपहर 02 बजे शाम 06 बजे तक किया जा रहा है । देवांगन दम्पत्ति ने समस्त ग्रामवासियों से कथा स्थल देवांगन इंजीनियरिंग वर्कशॉप, रिलांयस पेट्रोल पंप सोमनी में पहुँचकर कथा श्रवण का लाभ लेने की अपील की।