बेटे की शहादत पर शौर्य चक्र लेकर दिल्ली से लौटी माँ

0- सीआरपीएफ डीजी के करकमलों से मिला यह सम्मान
0- सीआरपीएफ के छः जवान शौर्य चक्र से विभूषित

राजनांदगांव। समीपस्थ ग्राम जंगलपुर विकासखंड डोंगरगांव निवासी सीआरपीएफ कोबरा कमांडो 204वीं बटालियन श्री पूर्णानंद साहू कार्यालय करनपुर जगदलपुर की शहादत पर उनकी माता श्रीमती उर्मिला साहू बसंतकुंज नई दिल्ली से सीआरपीएफ डीजी कुलदीप सिंह के हाथों से शौर्य चक्र प्राप्त कर आज गांव लौट आयीं हैं। उनके साथ शहीद के पिता लक्ष्मण साहू व बहन ओनिशा साहू भी गत 16 मई से दिल्ली गये हुए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के चार जवानों को मरणोपरांत शौर्य चक्र से विभूषित किया गया है। दो जवानों को शौर्य चक्र प्रदान किया गया है। वीरता के लिये पुलिस पदक मरणोपरांत 3 जवानों को तथा वीरता के लिये पुलिस पदक 27 जवानों को मिला है। बताया जा रहा है बहुत जल्द ही राष्ट्रपति भवन में भी सैनिक सम्मान का आयोजन होना है। जिसमें इन्हें पुनः दिल्ली आमंत्रित किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि विगत वर्ष शहीद श्री साहू जिस नक्सल उन्मूलन अभियान में समूह का नेतृत्व कर रहे थे उस असाधारण अभियान का नाम ‘‘ऑपरेशन लक्ष्य’’ था।

error: Content is protected !!