मोतीपुर व्यवसायिक परिसर की होगी पुनः नीलामी, पात्र हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

राजनांदगांव। नगर निगम द्वारा मोतीपुर खेल मैदान के पास व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया गया है। जिसमें 18 दुकनों की खुली नीलामी वर्ष 2013 में की गयी थी, नीलामी में प्राप्त उच्चतम बोली को    विधिवत वर्ष 2016 में परिषद से अनुशंसा कर स्वीकृति हेतु शासन को भेजा गया था। शासन से वर्ष 2017 में उच्चतम बोली कम होने के कारण पुनः नीलामी किये जाने के निर्देश प्राप्त हुये थे। जिसे ध्यान में रखते हुये महापौर परिषद द्वारा पुनः नीलामी किये जाने का निर्णय लिया गया।
इस संबंध में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने बताया कि नगर निगम द्वारा मोतीपुर मे व्यवसायिक परिसर निर्माण के तहत 18 दुकानों का निर्माण किया गया था, महापौर परिषद तथा सामान्य सभा की बैठक दिनांक 07 अक्टूबर 2016 के माध्यम से दुकानो की उच्चतम बोली की स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित किया गया। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा दिनांक 30 जनवरी 2017 को उच्चतम बोली कम होने का हवाला देते हुये पुनः नीलामी की कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिसे ध्यान में रखते हुये मोतीपुर की उपरोक्त दुकानों की वर्तमान प्रचलित गाईड लाईन के अनुसार प्रीमियम (शासकीय दर) निर्धारित कर पुनः नीलामी किये जाने का निर्णय लिया गया, ताकि पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंनें कहा कि पूर्व में भाग लिये हितग्राही भी इसमें भाग लेकर लाभ ले सकते है।

error: Content is protected !!