भारत का खूबसूरत हिल स्टेशन माउंट आबू , आपको एक बार जरूर जाना चाहिए..

 

Hill Station का नाम सुनते ही हम सभी के मन में आता है खूबसूरत वादियां, मनोरंजन, वहां का शानदार मौसम, खाना, शान्ति, दिल को और मन को ठंडक पहुँचाने वाला नज़ारा और भी बहुत कुछ यही कारण है। की लोग हर साल हिल स्टेशन पर जाना बहुत पसंद करते है।

खास कर गर्मियों के मौसम में इस मौसम में कोई भी हिल स्टेशन किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता। वैसे तो भारत के हर शहर के पास कोईना कोई हिल स्टेशन जरूर है।

Mountabu राजस्थान का इकलौता Hill Station है जहां राजस्थान में बहुत गर्मी पड़ती है वही Mountabu में तापमान ठंडा रहता है कई सालों पहले जब राजस्थान के राजा महाराजा गर्मी से बेहाल हो जाते थे। तो राहत पाने के लिए वह भी Mountabu ही आया करते थे।

पहाड़ों से घिरा हुआ यह हिल स्टेशन सुन्दर कलाकृतियों वाले मंदिरों से भरा है। यह जगह केवल हिंदुओं की ही नहीं बल्कि जैन धर्म के लोगों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है, अगर आप राजस्थान में गर्मियों के समय ठण्डक का एसास करना चाहते है तो माउंट आबू बिलकुल सही जगहा है आपके लिए।

error: Content is protected !!