घटा आरक्षण वापस 32 प्रतिशत करने की मांग को लेकर आंदोलन

 

कलेक्टर को मुख्यमंत्री,राज्यपाल व राष्ट्रपति के नाम आदिवासी समाज का ज्ञापन
राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। जन आक्रोश धरना प्रदर्शन के नाम से आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई राजनांदगांव का चरणबद्ध आंदोलन आज से हो रहा है। समाज के जिला प्रतिनिधि सुदेश टीकम जो जिला किसान संघ के संयोजक भी है, ने कलेक्टोरेट के सामने धरनास्थल पर बताया कि राज्य सरकार ने आदिवासी समाज का आरक्षण 32 से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया है। यह आरक्षण नौकरी,चुनाव,विकास बैंक फायनेंस आदि के क्षेत्र में हैं। इसे फिर से 32 प्रतिशत नही किया जाता है तब तक प्रदेश भर में आंदोलन चरणबद्ध ढंग से जारी रहेगा। आज से चरणबद्ध आंदोलन प्रदेश भर में चल रहा है। इससे पहले परसों यानि 8 अक्टूबर को प्रदेश भाजपा एस टी मोर्चा का चक्काजाम आंदोलन चिचोला में एमडी ठाकुर के नेतृत्व में हुआ था। आज का यह धरना प्रदर्शन ब्लॉक आदिवासी समाज स्तर पर जिलाध्यक्ष यशवंत और कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष लेखराम के नेतृत्व में हो रहा हैं। धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री,राज्यपाल व राष्ट्रपति को मांग पत्र सौंपा जायेगा। धरना प्रदर्शन स्थल पर शांति,सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने पुलिस बल की अच्छी तैनाती हैं।

error: Content is protected !!