मध्य प्रदेश में ठंड लौटते ही टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों का दीदार हो रहा है। सुबह की ठंडी हवाओं के बीच खिली धूप जैसे ही निकलती है, बाघिन अपने शावकों को लेकर सैर पर निकल पड़ती है। जिसके बाद सभी धूप सेंकने के जगह पर बैठ जाते हैं। एक तरफ बाघिन जहां आराम के पल बिताती है वहीं दूसरी ओर शावक अठखेलियां करते नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ रोमांचक नजारा मध्य प्रदेश के दो टाइगर रिजर्व से सामने आया है।
नर्मदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के बोरी रेंज में जंगल सफारी के दौरान पर्यटक उस वक्त रोमांचित हो उठे जब पर्यटकों को टाईगर का एक खुशहाल परिवार दिखाई दिया। पर्यटकों ने यह नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में बाघिन तीन बच्चों के साथ देखी गई। बाघिन एक बच्चे को लाड कर रही थी तो वहीं दो बच्चे अठखेलियां कर मस्ती करते दिखे।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में साल भर पर्यटकों से रौनक रहती है। यहां सैलानी प्रकृति का आनंद उठाते हैं। इसी के साथ उन्हें बाघों के कुछ ऐसे पल भी देखने को मिल जाते हैं जिसे देखने के बाद सुकून मिलता है। इस वीडियो में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला जहां बाघिन अपने शावकों को लेकर तालाब किनारे बैठ गई।
सिवनी जिले के पेंच राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों ने रुखड़ बफर क्षेत्र में बाघिन हुए उसके तीन शावकों को एक साथ देखा। बाघिन और शावकों की चहल कदमी देख पर्यटक रोमांचित हो गए। जिसके बाद उन्होंने इस मंजर को अपने कैमरे में कैद कर लिया। बता दें कि पेंच टाइगर रिजर्व में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग बाघों का दीदार करने के लिए आते हैं।