सांसद ने किया राशन हेतु थैला वितरण

राजनांदगांव। सांसद संतोष पांडे ने रविवार को नगर के पार्षद दल कि बैठक लेकर मोदी द्वारा गरीब व जनकल्याण के लिए किये जा रहे कार्यो के प्रचार प्रसार एवं प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओ के क्रियान्वयन में बरती जा रही उदासीनता व लापरवाही का विरोध रणनीति के तहत किये जाने के लिए मार्ग दर्शन किया. ताजा प्रकरण में प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निर्धन हितग्राही को पांच किलो चांवल में की जा रही काटामारी के विरोध को प्रमुखता से जनता के समुक्ख लाने को कहा. उसी रणनीति के तहत उन्होंने उपस्थित पार्षदों को थैले का वितरण किया तथा पार्षदों को सम्बंधित राशन दुकान में जाकर गरीब कल्याण अन्न योजना के चांवल का वितरण उक्त चिन्हित थैले में करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त दिनांक 23 अक्तूबर को नगर निगम राजनांदगांव में होने जा रही सामान्य सभा कि बैठक में अमृत मिशन के कार्य में बरती जा रही लापरवाही कि मानिटरिंग तथा नगर निगम राजनांदगांव में जारी स्तरहीन अनावश्यक निर्माण कार्य के विरोध कि तैयारी करने को कहा.

error: Content is protected !!