कोलकाता के एक अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की इस वारदात से लोगों में काफी आक्रोश है. इस मामले में अब सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीबीआई जांच की मांग की है.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले पर अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) राजनीति से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक के मुद्दों पर खुलकर अपनी राय साझा करती हैं. वह अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस मामले पर एक लंबा नोट लिखकर केस को सीबीआई को सौंपने की मांग की है.
कोलकाता के डॉक्टर की हत्या पर कंगना रनौत का फूटा गुस्सा!
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि “कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की हत्या भयावह है. शुक्रवार सुबह सेमिनार हॉल के अंदर एक महिला पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला. उसकी क्रूरता.” उसकी हत्या की गई थी और उसके शरीर पर कई चोटें थीं. प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले यौन शोषण का संकेत मिला है. मुझे उम्मीद है कि यह मामला सीबीआई को सौंपा जाएगा और हमलावर को कड़ी सजा दी जाएगी.’ चल जतो.”
कंगना रनौत की आने वाली फिल्में
बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस साल पहली बार सांसद बनी हैं. वह मंडी से बीजेपी के लिए खड़ी हुईं और बहुमत से जीतीं. वह एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं. उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर तेजस में देखा गया था. अब वह एक बार फिर पर्दे पर एक्टिंग के लिए तैयार हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब फिल्म इमरजेंसी में इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म की कहानी 1975 में लगे आपातकाल पर आधारित है. यह फिल्म इसी साल 10 अक्टूबर को रिलीज होगी.