रायपुर. कवर्धा–राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में राजनांदगांव में डाक विभाग का संभाग नहीं होने से होने वाली परेशानियों का मुद्दा उठाया. इस दौरान राजनांदगांव को डाक विभाग का संभाग बनाने की मांग की.
बता दें कि, सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव में डाक विभाग का उपसंभाग है. लेकिन संभागीय कार्यालय अन्यत्र जिला भिलाई (दुर्ग) मे होने के कारण राजनांदगांव जिला सहित पास लगे हुए अन्य जिले और लोकसभा क्षेत्र के नागरिक और कर्मचारी डाक विभाग से संबंधित कार्य के लिए भिलाई (दुर्ग) पर निर्भर रहते हैं. डाक संभाग कार्यालय दूरस्थ होने के कारण आम जनता का समय और आवागमन में पैसा दोनों बर्बाद होता है. गत दिनों में मेरे संसदीय क्षेत्र के जिलों की संख्या 2 से बढ़कर 4 हो गई है, जिसमें से एक जिला पूर्णता आदिवासी जिला है.
राजनांदगांव उपसंभाग अंतर्गत वर्तमान मे जिला कबीरधाम, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, जिला मोहला-मानपुर-चौकी जो कि पूर्णता आदिवासी जिला है, विकासखंड डोंगरगढ़ व डोंगरगांव, उपसंभाग के रूप मे कार्यरत है. उक्त सभी उपसंभाग की दूरी राजनांदगांव जिला मुख्यालय से समीप है, लेकिन वर्तमान संभागीय कार्यालय की औसत दूरी सभी जिलो से 120 किमी है. इसके मद्देनजर उक्त उपसंभागों को जोड़कर राजनांदगांव को पूर्ण संभाग का दर्जा देने की मांग की. संभाग बन जाने से डाक विभाग से संबंधित समस्त कार्य राजनांदगांव से होने लगेगा तथा संपूर्ण कार्य में अनावश्यक विलंब ना होकर कार्य त्वरित गति से होने लगेगा.