नई दिल्ली। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार रात मौत हो गई थी. मेडिकल कॉलेज बांदा ने उसकी मौत की पुष्टि की. आज मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. 5 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम कर रही है. इसके बाद मुख्तार का शव उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा. वहीं अंसारी की मौत के बाद यूपी के मऊ, गाजीपुर और बांदा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. मुख्तार अंसारी की मौत पर अखिलेश यादव और मायावती ने प्रतिक्रिया दी है.
यूपी के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की कल देर रात मौत के बाद परिजनों की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, परिवार का गाजीपुर जिले के काली बाग में पारिवारिक कब्रिस्तान है. वहीं पर मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी की जा रही है.
वहीं माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर योगी सरकार पर कई आरोप लगाए और कहा कि इनको सरकार में बने रहने का कोई हक नहीं है. एक्स पर पोस्ट कर अखिलेश ने लिखा कि हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है. सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में, किसी बंधक या कैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा.
वहीं यूपी की पूर्व CM मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखा कि मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार की ओर से जो आशंकाए और गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उनकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि उनकी मौत से जुड़े सही तथ्य सामने आ सके. ऐसे में उनके परिवार का दुखी होना स्वाभाविक है. कुदरत उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दें.