सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि
समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे लखनऊ के मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती थे। कई दिनों से बीमार थे।
खबर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों तथा समर्थकों को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति दें।
सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि
कहा कि समाजवादी नेता और उत्तर प्रदेश के धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव ‘नेता जी’ के निधन का समाचार भारतीय लोकतांत्रिक नींव के एक पत्थर के ढह जाने जैसा है.यूपी के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने जनता की सेवा की. वे आजीवन सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ खड़े रहे। ॐ शांति:
मुलायम सिंह ने जेपी-लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाया: मोदी
मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि श्री मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे. उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया. वो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे. उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.
श्री यादव का कल सैफई में दोपहर 2 बजे अंतिम संस्कार होगा।