Multibagger Stocks:इन शेयर्स ने इन्वेस्टर्स को दिया तगड़ा रिटर्न, 10 साल में कई गुना तक बढ़े ये स्टॉक्स

 

Multibagger Stocks News: हर दिन लाखों निवेशक शेयर बाजार (Multibagger Stocks News) में अपना पैसा लगाते हैं. शेयर बाजार में उठापटक का दौर जारी है, लेकिन कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जो अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न (Multibagger Stocks) देते हैं. आज आप भी ऐसे शेयरों में निवेश करना चाहते हैं, जिन्होंने लंबी अवधि यानी 10 साल में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है.

Alkyl Amines एक केमिकल कंपनी है जिसने 10 साल में अपने निवेशकों को 100 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है. दस साल पहले यह शेयर 27 रुपये पर था, जो अब आखिरी कारोबारी दिन बढ़कर 2,788 रुपये पर बंद हुआ है.

जीआरएम ओवरसीज बासमती चावल का कारोबार करने वाली कंपनी है. इसने 10 साल में अपने निवेशकों को 184 गुना तक का रिटर्न दिया है. यह शेयर 10 साल बाद 2 रुपये से बढ़कर 375 रुपये हो गया है.

Tanla Platforms एक संचार कंपनी है. इस शेयर ने निवेशकों को 10 साल में 12,000 गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया है. दस साल पहले इस शेयर की कीमत 6 रुपए थी, जो अब बढ़कर 776 रुपए हो गई है. आखिरी कारोबारी दिन बंद हुई.

ज्योति रेजिन एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसने निवेशकों को 10 साल में 39000% का रिटर्न दिया है. यह शेयर 3.50 रुपए से बढ़कर 1325 रुपए हो गया है. यहां दी गई जानकारी केवल जानकारी के लिए दी जा रही है. निवेशक के रूप में पैसा लगाने से पहले हमेशा विशेषज्ञ की सलाह लें.

error: Content is protected !!