बार-बार टल रही बजट बैठक, अब 12 मई फायनल
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख नगर निगमों में से एक राजनांदगांव नगर पालिक निगम की वार्षिक बजट बैठक 12 मई को होने जा रही है। बता दें कि बजट मीटिंग को लेकर बार-बार तारीख बदली जाती रही है जिससे अनिश्चितता का माहौल बना रहा। बताया जा रहा है कि अब आगामी बृहस्पतिवार को होने वाली बजट बैठक की तारीख फायनल हो गई है। उसी दिन सत्तासीन कांग्रेस की महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख सालाना बजट सदन में पेश करेंगीं, जिसमें विपक्ष भाजपा के पार्षदगण जनहित के विषयों को लेकर साथ ही गत बजट की अधूरी घोषणाओं को लेकर कमोबेश हंगामा बरपा सकते हैं लेकिन पता चला है कि सत्तापक्ष भी अपने बचाव की पूरी तैयारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम में सामान्य सभा 23 अक्टूबर 2021 को हुई थी उसके बाद सामान्य सभा हुई ही नहीं। बात करें वार्षिक बजट बैठक की तो गत वर्ष 2021 की बजट बैठक 7 जुलाई को हुई थी। उसके बाद इस वर्ष की बजट बैठक बार-बार टलते आ रही है। पहले तो खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के चलते जिले भर में चुनाव आचार संहिता लगी होने की वजह से टल गई। 30 अप्रैल को होने वाली थी। फिर 5 मई के लिये टल गई। उसके बाद महापौर ने बताया था कि 10 मई को होगी, लेकिन यह तारीख भी टल गई और अब निगम से जानकारी मिली है कि 12 मई को सुनिश्चित है।
वैसे यह भी ज्ञातव्य है कि निगम में विपक्ष में बैठी भाजपा जिसकी निगम में काफी लंबे समय तक सत्ता रही, के पास 51 वार्ड 51 पार्षद में से 19 पार्षद ही रह गये हैं, जबकि मिली जानकारी के अनुसार सत्तासीन कांग्रेस ने निर्दलीयों को भी अपने पक्ष में कर लिया है। भाजपा नेत्री पूर्व महापौर श्रीमती शोभा सोनी के कब्जे वाली सीट क्रमांक 17 को श्रीमती सोनी के निधन के बाद जीत कर तथा बीजेपी के एक पार्षद वार्ड क्र. 23 के अजय छेदैया के कांग्रेस प्रवेश के बाद से कांग्रेस की ताकत बढ़ गई है और अब उसके पास 32 वोट हो गये हैं जो कि स्पष्ट बहुमत है।