नगर निगम ग्रीष्म ऋतु में सुचारू पेयजल उपलब्ध कराने प्रयासरत

राजनांदगांव। नगर पालिक निगम नागरिकों को शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करानें कटिबद्ध है। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जल विभाग का अमला प्रतिदिन मोहारा शिवनाथ नदी में जल स्तर का निरीक्षण कर रॉ वाटर एवं क्लीयर वाटर जॉच नल घर मोहारा लैब में किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से क्लोरिन, टोटल हार्डनेश, पानी के कलर की जॉच, क्लोराईड आदि की जॉच कर भारतीय मानक के अनुरूप पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शिवनाथ नदी स्थित एनीकट से पानी लेकर शहर में पेयजल सप्लाई की जाती है। 31 जनवरी बीते की स्थिति में एनीकट के पानी का लेबल 56 इंच कम हो गया था, जिसकी पूर्ति के लिये मोखली एनीकट से 50 एमसीएफटी पानी की मांग कर पानी लिया गया है। वर्तमान में एनीकट के पानी का लेबल 6 इंच कम तक भरा हुआ है, जो लगभग 1 माह के लिये पर्याप्त संग्रहण है। नदी में बहाव वर्तमान में भी बना हुआ है तथा नदी का पानी ओव्हर फ्लो न हो इसलिये मोखली एनीकट का गेट आज बंद कराया जा रहा है, भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर जल संसाधन विभाग से पानी लिया जावेगा, ताकि शहर वासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु में पानी का दुरूपयोग न करते हुये आवश्यकता अनुसार पानी का उपयोग करने नागरिकों से अपील की है।

error: Content is protected !!