बुर्का पहनकर रामलला के दरबार में पहुंची मुस्लिम महिला, प्रभु श्रीराम को लेकर उसने जो कहा जानकर रह जाएंगे दंग…

अयोध्या. कहते है न कि आस्था का कोई मजहब नहीं होता. न कोई हिंदू होता है न कोई मुस्लिम, होती है तो सिर्फ आस्था. जब किसी के प्रति आस्था जगती है तो धर्म-संप्रदाय की तमाम बेड़िया टूट जाती हैं. ऐसा ही एक खास नजारा अयोध्या में भी देखने को मिला. जहां एक मुस्लिम महिला बुर्का पहनकर राम मंदिर रामलला का दर्शन करने पहुंची. जिसे पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा देते हुए रामलला का दर्शन कराया. उसके बाद उसने प्रभु श्रीराम को लेकर जो कहा, बेहद ही चौंकाने वाला था.

बता दें कि एक मुस्लिम महिला एक शख्स के साथ लखीमपुर-खीरी से अयोध्या पहुंची थी. वह केवल वहां प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए वहां पहुंची थी. महिला को प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पुलिस सुरक्षा में महिला को रामलला के दरबार तक ले जाया गया. दर्शन के बाद महिला का कहा, सभी लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं, तो हमारे मन में भी आय़ा कि रामलला के दर्शन के लिए जाना चाहिए.

आगे महिला ने कहा, भगवान तो सबके हैं. यहां कोई भेदभाव नहीं है, यही सोचकर रामलला के दर्शन के लिए आए थे. हिंदू समाज में सभी बराबर हैं. प्रभु श्रीराम हमारे पूर्वज हैं. इतना ही नहीं महिला ने एक भजन भी गाया, जिसे सुनकर सभी का दिल गदगद हो गया.

error: Content is protected !!