Beed Mosque Blast: इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र के बीड से आई है। ईद से पहले महाराष्ट्र में मस्जिद में ब्लास्ट हुआ है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। महाराष्ट्र के बीड जिले में शनिवार देर रात एक शख्स मस्जिद में पीछे के दरवाजे से अंदर घुसता है और जोरदार फिर ब्लास्ट हो जाता है। ब्लास्ट से मस्जिद का अंदरूनी हिस्सा तहस-नहस हो गया। घटनास्थल से जिलेटिन की छड़ें मिली है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं ईद के ठीक एक दिन पहले हुई घटना ने सनसनी फैला दी है।
घटना के कारण गांव में तनाव की स्थिति है। अधिकारियों ने कहा कि गांव में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तालावाड़ा पुलिस को सुबह 4 बजे सूचित किया। सूचना मिलने पर बीड के एसपी नवनीत कनवत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। कानून-व्यवस्था की स्थिति ना बिगड़े इसको लेकर गांव में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है।
ब्लास्ट अर्धा मसला गांव में रात के 2.30 बजे हुआ है. एसपी नवनीत कनवत ने बताया, ”हम घटना से जुड़ी परिस्थितियों की विस्तार से जांच कर रहे हैं। जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी मिलने पर बॉम्ब डिटेकशन एंड डिस्पोजल स्क्वाड, फॉरेंसिक साइंस की टीम को बुलाया गया ताकि वे सबूत इकट्ठे कर सकें।
ईद से पहले हुई इस घटना से लोगों में खासी नाराजगी है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। एसपी ने कहा, “हम लोगों से अपील करते हैं कि वे शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। मामले में पुलिस की जांच चल रही है।
पागल ने ब्लास्ट किया?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार किसी पागल व्यक्ति ने विस्फोट किया है। हालांकि इस विस्फोट के पीछे आरोपी की मंशा क्या थी? अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि उसे ये विस्फोटक कहां से मिले। जानकारी के अनुसार विस्फोट में अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि, मस्जिद को कुछ नुकसान हुआ है। जिस क्षेत्र में विस्फोट हुआ, वहां स्थित मस्जिद का फर्श टूट गया है।