आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे भारत के खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में जहां जाना हर किसी का सपना होता है।
Hill Station का नाम सुनते ही हम सभी के मन में आता है खूबसूरत वादियां, मनोरंजन, वहां का शानदार मौसम, खाना, शान्ति, दिल को और मन को ठंडक पहुँचाने वाला नज़ारा और भी बहुत कुछ यही कारण है। की लोग हर साल हिल स्टेशन पर जाना बहुत पसंद करते है।
खास कर गर्मियों के मौसम में इस मौसम में कोई भी हिल स्टेशन किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता। वैसे तो भारत के हर शहर के पास कोईना कोई हिल स्टेशन जरूर है। लेकिन आज हम बात करेंगे भारत के खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।
मसूरी उत्तराखंड राज्य के देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, इस Hill Station से शिवालिक पर्वतमाला और दून घाटियों का नजारा साफ़ दिखाई देता है इस जगह का नाम मंदसौर नाम की झाड़ी से लिया गया है, जो की इस क्षेत्र में बहुत अधिक पाई जाती है, गर्मियों में यहां का मौसम सुहावना रहता है और यह हिल स्टेशन पर्यटकों से गर्मियों के मौसम में भरा रहता और सर्दियों में आप यहां बर्फबारी का मजा भी उठा सकते हो। अगर आप यहां जाने की सोच रहे हैं। तो आप यहां के प्रसिद्ध लाल टिब्बा ज्वाला देवी मंदिर और मसूरी की सबसे प्रसिद्ध केम्पटी फॉल पर गर्मियों के समय स्नान का मज़ा जरूर उठाए।