मुजफ्फरनगर का बदला जाएगा नाम! केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कही ये बड़ी बात…

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश में लंबे समय से नाम बदलने का सिलसिला जारी है. अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि मुजफ्फरनगर किसानों की राजधानी रहा है और यह नाम उसके गौरव को ठेस पहुंचा रहा है. देश की आजादी के सात दशकों से अधिक समय के बाद मुगलों के निशानों को मिटाने के लिए जिले के लिए एक नए नाम की आवश्यकता है.

दरअसल, बीते दिनों मुजफ्फरनगर में चल रहे कृषि और पशु मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचे थे. तब उन्होंने अपने संबोधन में कहा था, “क्यों न इस जिले का नाम बदल दिया जाए क्योंकि मैं तो इस जिले का नाम भी नहीं ले सकता.”

उन्होंने आगे कहा, “75 साल हो गए यह जिला किसानों की राजधानी है लेकिन अच्छा नहीं लगता इस जिले का नाम किसानों के लिए एक चुनौती हो सकता है. इस जिले से मुगलों के निशानी को मिटाया जाना चाहिए.”

error: Content is protected !!