‘गगनयान’ के परीक्षण पायलटों के नामों का हुआ ऐलान…..

तिरुवंतनपुरम। भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ के लिए चार परीक्षण पायलटों के नामों की घोषणा हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन चारों परीक्षण पायलटों को ‘अंतरिक्ष यात्री विंग’ प्रदान किया.

गगनयान मिशन के तहत अंतरिक्ष में जाने के लिए चुने गए परीक्षण भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों में ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला शामिल हैं.

गगनयान परियोजना में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 3 सदस्यों के दल को 3 दिनों के मिशन के लिए लगभग 400 किलोमीटर की निचली पृथ्वी की कक्षा में लॉन्च करके और भारतीय समुद्री जल में उतरकर उन्हें सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाकर मानव अंतरिक्ष उड़ान क्षमता का प्रदर्शन करने की परिकल्पना की गई है.

error: Content is protected !!