नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड : प्रधानमंत्री मोदी ने 20 श्रेणियों में व्लॉगर्स-यूट्यूबर्स को किया सम्मानित…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया. कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया गया था.

पुरस्कार 20 श्रेणियों में दिए गए, जिनमें सर्वश्रेष्ठ कहानीकार, विध्वंसक, सेलिब्रिटी निर्माता, हरित चैंपियन, सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्माता, सबसे प्रभावशाली कृषि निर्माता, सांस्कृतिक राजदूत, सर्वश्रेष्ठ यात्रा निर्माता, स्वच्छता राजदूत, न्यू इंडिया चैंपियन, तकनीकी निर्माता शामिल हैं.

पुरस्कार वितरण के दौरान केवल पुरस्कार ही प्रदान नहीं किया गया, बल्कि आयोजन को जीवंत बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने विजेताओं से संवाद भी किया. इसमें न केवल प्रधानमंत्री ने विजेताओं से सवाल किया, बल्कि विजेताओं ने भी मोदी से सवाल कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया.

कार्यक्रम के दौरान ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड की विजेता पंक्ति पांडे से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अहमदाबाद पर एक चुटकुला भी याद किया. दर्शकों से पूछा कि क्या वे अहमदाबाद के लोगों को पहचान सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा, “मैं आपको वही बता रहा हूं जो मैंने अपने बचपन के दौरान सुना है, भले ही मैं इस पर विश्वास नहीं करता हूं.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “एक बार एक ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंची और ऊपरी बर्थ पर बैठे यात्री ने खिड़की के दूसरी ओर किसी से पूछा ‘यह कौन सा स्टेशन है?” प्लेटफार्म पर मौजूद व्यक्ति ने कहा, ‘केवल तभी बताऊंगा जब आप मुझे चार आना देंगे.’ इस पर यात्री ने कहा कि उत्तर दिया, ‘कोई ज़रूरत नहीं, अहमदाबाद ही होना चाहिए.’

कार्यक्रम में इन्हें किया पुरस्कृत

नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड के लिए 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त होने के बाद तीन अंतर्राष्ट्रीय रचनाकारों सहित विजेताओं का निर्णय लिया गया. इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल रचनाकारों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए.

किसे मिला अवॉर्ड किस क्षेत्र
कीर्तिका गोविंदासामी सर्वश्रेष्ठ कहानीकार
रणवीर अल्लाहबादिया डिसरप्टर ऑफ द ईयर
पंक्ति पांडे ग्रीन चैंपियन
जया किशोरी सामाजिक परिवर्तन
मैथिली ठाकुर सांस्कृतिक राजदूत
ड्रू हिक्स अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार
कामिया जानी ट्रैवल
गौरव चौधरी टेक
मल्हार कलांबे स्वच्छता
जान्हवी सिंह हेरिटेज फैशन
श्रद्धा मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर्स (महिला)
RJ रौनक मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर्स (पुरुष)
नमन देशमुख एजुकेशन
अंकित बैयानपुरिया हेल्थ और फिटनेस
निश्चय (ट्रिगर इंसान) गेमिंग
अरिदमन बेस्ट माइक्रो क्रिएटर
पीयूष पुरोहित बेस्ट नैनो क्रिएटर
अमन गुप्ता सेलिब्रिटी क्रिएटर

error: Content is protected !!