राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग राजनांदगांव व जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के सयुंक्त तत्वधान में हॉकी के जादूगर स्वण् मेजर ध्यानचंद जी की जयंती खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय जूनियर खिलाड़ियो की प्रतियोगिता अन्तरस्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित की जा रही है।प्रतियोगिता का उद्धघाटन पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव जी के मुख्यआतिथ्य में कल शाम 4 बजे किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजा तिवारी चेयरमेन खेल एवं शिक्षा विभाग नगर निगम राजनांदगांव तथा विशेष अतिथि के रूप में छेत्रीय पार्षद ऋषि शास्त्री की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि श्री यादव ने अपने उध्बोधन में कहा है कि यंहा से राष्ट्रीय व अन्तरस्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लगातार राजनांदगांव से निकलते रहे उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे कोई भी सहयोग लगेगा तो हमेशा तत्पर रहेंगे तथा उन्होंने कहा जो टर्फ है उसको बदलने के लिए जो भी संभव मदद होगा वह करेंगे। इसी प्रकार कार्यक्रम अध्यक्ष राजा तिवारी, एवं विशिष्ट अतिथि ऋषी शास्त्री ने सफल आयोजन के लिए खेल विभाग तथा जिला हॉकी संघ को बधाई देते हुए राज्य शासन एवं निगम प्रशासन से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस प्रतियोगिता में आज पहले दिन 2 मैच खेला गया जिसमें पहला मैच पैंथर्स क्लब विरुद्ध लालबाग के मध्य खेला गया जिसमें दोनों ही टीम 1-1 की बराबरी पर रही तथा दूसरा मैच एम सी इलेवन मिलचल विरुद्ध यूथ क्लब के मध्य खेला गया जिसमें मिलचल ने अपने शानदार खेल के प्रदर्शन के बदौलत 2 के मुकाबले 4 गोल से जीत दर्ज की
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी, जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायण धकेता, दिग्विजय स्टेडियम के प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह, नीलम चंद जैन,विजय शर्मा, शिवा चौबे, अजय झा,प्रकाश शर्मा मृणाल चौबे, लक्मन यादव,अमित माथु,सचिन खोब्रागडे, अभिनव मिश्रा, दिलीप रावत,सुखदेव निर्मलकर, चंद्रहास साहू, राजेश निर्मलकर व अभिनव मिश्रा आदि उपस्थित थे।