कार्यक्रम 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक
राजनांदगांव। संस्कारधानी के वार्ड क्रमांक एक बाबूटोला स्थित मां महाकाली मंदिर शक्तिधाम में चैत याने वासंती नौरात्रि पर्व धूमधाम से मनाये जाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए शक्तिधाम धर्मार्थ सेवा समिति ने बताया कि गुरूदेव श्री हरीश यादव जी के आशीर्वाद से समिति के सदस्य, पदाधिकारीगणांे ने महोत्सव 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली है। अंचल की जस एवं झांकी परिवारों की शानदार प्रस्तुतियां दी जायेंगी। बताया गया कि कार्यक्रम के तहत 2 अप्रैल को ज्योति घट स्थापना होगी। 6 अप्रैल को पंचमी पर देवी मां का विशेष श्रृंगार किया जायेगा। अष्टमी हवन पूर्णाहुति 9 अपै्रल को होगी। फिर 10 अप्रैल नवमी को ज्योति कलश विसर्जन यात्रा निकलेगी। नौरात्रि महोत्सव के चलते 3 अप्रैल को ज्ञान गंगा जस झांकी परिवार कन्हारपुरी, 4 अप्रैल को शुभांजलि मानस एवं जगराता परिवार बरगाही, 5 अप्रैल को ओम नवरत्न जस झांकी परिवार ककरेल और 6 अप्रैल को मां चंडिका भजन ग्रुप नयापारा दुर्ग (खिलेश यादव), अपनी प्रस्तुति देंगे। इसी प्रकार जय मां लक्ष्मी बालिका जस मंडली (चंदा बाई यादव) जोरातराई 7 अप्रैल को और जय बाबा रूखड़नाथ शीतला सेवा जस झांकी परिवार नारधा (दुर्ग) 8 अप्रैल को दर्शकों व श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। शक्तिधाम धर्मार्थ सेवा समिति ने बताया कि सेवा और झांकी की प्रस्तुतियां रोज रात्रि 8 बजे से दी जाएंगी।