इस दिन से शुरू होगा Nautapa, 9 दिन आग उगलेगी धरती, जानें क्या करें, क्या नहीं…

Nautapa 2025: गर्मी का सबसे प्रचंड काल, यानी नौतपा, इस बार 25 मई से शुरू होकर 8 जून तक चलेगा. नौतपा का शाब्दिक अर्थ है — ‘नौ दिनों की तपन’. इस अवधि में सूर्य अपनी उच्चतम उष्मा के साथ धरती पर प्रचंड गर्मी बरसाता है.

मौसम वैज्ञानिकों और ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, तभी नौतपा की शुरुआत मानी जाती है. यह समय उत्तर भारत से लेकर मध्य और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भीषण लू, तापमान में तीव्र वृद्धि और सूखे जैसे हालात लेकर आता है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तक पहुंच सकता है. दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म रहती हैं, जिससे जनजीवन पर गहरा असर पड़ता है.

ग्रामीण क्षेत्रों में यह समय फसलों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है, वहीं शहरी क्षेत्रों में बिजली और पानी की खपत तेजी से बढ़ जाती है. चिकित्सा विशेषज्ञ इस दौरान लोगों को धूप से बचने, अधिक पानी पीने और हल्का भोजन लेने की सलाह देते हैं.

नौतपा के बाद मानसून की आहट शुरू होती है, इसलिए यह कालवेला मौसम परिवर्तन की पूर्व चेतावनी भी मानी जाती है. अतः इस नौतपा में सभी को सतर्क रहना होगा और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का पालन करना आवश्यक है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!