
सुकमा। देश की आजादी के 78 साल बाद आज पहली बार ऐसा हुआ जब छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा के तुमलपाड़ में शान से तिरंगा फहराया गया. अब तब यहां नक्सलियों के डर के कारण गांव में कभी ध्वजारोहण नहीं किया जाता था. (सुकमा के तुमलपाड़ में 78 साल बाद पहली बार लहराया तिरंगा).


