आठ लाख के इनामी नक्‍सली ने किया सरेंडर, ताड़मेटला समेत 10 बड़ी घटनाओं में था शामिल

सुकमा। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा (Sukma) जिले से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सुकमा जिले में नक्‍सल मोर्चे पर तैनात पुलिस जवानों के समक्ष मोस्‍ट वांटेड नक्‍सली ने आत्‍मसमर्पण कर दिया है। आत्‍मसमर्पण करने वाला नक्‍सली आठ लाख का इनामी है। नक्सलियों की अमानवीय विचारधारा से प्रताड़ित और शासन की पुनर्वास नीति व जिला पुलिस की पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर नक्‍सली ने सरेंडर कर दिया।

इनामी नक्‍सली ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी किरण चव्हाण, डीएसपी उत्तम प्रताप, निशांत पाठक के समक्ष सरेंडर किया है। एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे नक्‍सल उन्‍मूलन अभियान के तहत शासन की पुनर्वास नीति व जिला पुलिस की पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर नक्‍सली ने सरेंडर कर दिया है।

ताड़मेटला घटना में शामिल था आत्‍मसमर्पित नक्‍सली

उन्‍होंने बताया कि नक्‍सली नागेश उर्फ पेड़कम ऐरा नाम से जाना जाता था। आत्‍मसमर्पित नक्‍सली संगठन की बटालियन नंबर-1 कंपनी की नंबर- 2 में सक्रिय था। वो ताड़मेटला समेत करीब 10 बड़ी घटनाओं में शामिल था। बतादें कि ताड़मेटला घटना में 76 जवान बलिदान हुए थे।

error: Content is protected !!