सर्चिंग के दौरान मिला नक्सली डंप, वायर, बैटरी, जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर; ढ़ाई किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सली उन्मूलन में तैनात जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने पुराना आईईडी डंप बरामद किया है। जिसके बाद मलाजखंड, टांडा, दरेकसा और केबी डिवीजन के नक्सली सदस्यों पर मामला दर्ज किया गया है।

बालाघाट जिले में नक्सली डंप बरामद किया गया है। दरअसल, सुरक्षाबल के जवान गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत भालापुरी जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे। इस दौरान उन्हें एक पुराना आईईडी डंप मिला। जिसमें वायर, बैटरी, जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर, 2.5 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ थे।

नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए यह डंप लगाया गया था। फिलहाल डंप को जब्त कर मलाजखंड, टांडा, दरेकसा और केबी डिवीजन के नक्सलियों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है।

error: Content is protected !!