बम प्लांट करने पहुंचा था नक्सली, सुरक्षाबलों ने दबोचा

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. एक बार फिर रविवार को सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. इसके पास से विस्फोटक और बांस बम मिला है. इससे पहले सुरक्षाबलों की टीम ने चार नक्सलियों को बुधवार को गिरफ्तार किया था. उसके बाद शुक्रवार को दंतेवाड़ा में 14 नक्सलियों ने सरेंडर किया. इस तरह सुरक्षाबलों के ऑपरेशन मानसून का असर दंतेवाड़ा में दिख रहा है. जिससे नक्सलियों के अंदर छटपटाहट है.
DRG और CRPF की टीम ने दंतेवाड़ा के कोंडापारा इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत रविवार को अरनपुर के नहाड़ी , छोटेहिड़मा , गुमोड़ी और पोरोंककाड़ी के जंगलों में सुरक्षाबलों की टीम पहुंची. इस दौरान नहाड़ी और छोटेहिड़मा इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा. पुलिस पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया शख्स नक्सली हेमला है. ये सुकमा का रहने वाला है.

error: Content is protected !!