मुर्गी-बकरे को उठा ले जा रहे नक्सली, इस पर गृहमंत्री शर्मा का आया बयान…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने के बाद नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आई है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नक्सलियों के मांद में घुसकर नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इसके अलावा नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही है। वहीं सरकार ने अब नक्सल उन्मूलन के लिए आम लोगों से भी राय मांगी है।

इसे लेकर डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों को लेकर कई गंभीर जानकारी आ रही है। शिक्षकों के वेतन भी नक्सली लूट ले जा रहे हैं। ग्रामीणों के राशन, मुर्गी-बकरा नक्सली ले जा रहे हैं। नक्सल उन्मूलन अभियान को लेकर सरकार की ओर से जनता से राय मांगी गई है। सुझाव देने वालों की जानकारी गुप्त रहेगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार शहीद पुलिस सेल का गठन किया जाएगा। डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि, राज्य के पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों की समस्याओं के समाधान के लिए संवेदनशीलता से निर्णय लेते हुए शहीद पुलिस सेल के गठन करने के निर्देश जारी किए हैं। इस पहल का उद्देश्य शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारजनों को आवश्यक सहायता देना है।

error: Content is protected !!