राजनांदगांव। पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग क्षेत्र, दुर्ग ओ0पी0 पाल, उप महानिरीक्षक आईटीबीपी ओ0पी0 यादव एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी0श्रवण के निर्देशन तथा अनिक कुमार अकरनियॉ, सेनानी 44वीं वाहिनी मोहला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑपरेशन राजनांदगांव आकाश मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुप्लेश कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी राजनांदगांव हेमप्रकाश नायक के मार्गदर्शन में जिला पुलिस बल, डीआरजी एवं आईटीबीपी की सयुक्त पार्टी थाना मोहला, मानपुर, कोहका, कैम्प भोजटोला, नाबरस क्षेत्र में आक्रमक नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जा रहे है। इसी कडी में कल डीसी जगमोहन सिंह, 44वीं वाहिनी आईटीबीपी टेक मुख्यालय मोहला कैम्प भोजटोला के नेतृत्व में जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी की सयुक्त पार्टी मरदेल, मुदियाल, परेवा जंगल, परवीडीह जंगल, हिडकोटोला, मिस्प्री, मडियानवाडवी, कैम्प पानाबरस से निरीक्षक खयाली राम के नेतृत्व में जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी की संयुक्त पार्टी केटवा डोगर, सुडियाल, जंगलटोला, परवीडीह जंगल, रामगढ़, भैसबोड तथा थाना कोहका से एसी निरी0 रीपन चंद के नेतृत्व में जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी की सयुक्त पार्टी कोराचा, बुकमरका, सम्बलपुर, पुगदा, उचापुर, तेरेगांव की ओर सर्चिंग हेतु निकली थी। कैम्प भोजटोला से निकली पार्टी ऑपरेशन प्लान अनुसार सर्चिंग करते आगे बढ़ रही थी कि परेवा एवं परवीडीह के जंगल में नक्सली सामान- 51 एमएम मोटार सेल-08 नग, बट प्लेट -02 नग, डेटोनेटर-01 नग, 12 बोर खाली खोखा-02 नग, चाकू-04 नग, वायर-01, रि-कॉल स्प्रिंग-02, बैटरी-03, बैटरी चेकर-01, रायफल पोच-03, वर्दी-12 नग, बैटरी चार्जर-02, जैकेट-06 नग, जुता-01 जोडी, बैग-23 नग, चाय पत्ती-04 पाकिट, चावल- 30 किलों, नक्सल साहित्य-10 एवं दैनिक उपयोग सामान बरामद किया गया। पुरे अभियान में जिला पुलिस बल, डीआरजी एवं आईटीबीपी के अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।