नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के इंटेलीजेंस अधिकारी विश्वनाथ तिवारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. तिवारी सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले से भी जुड़े थे. गुरुवार रात दिल्ली एनसीबी हेडक्वार्टर से तिवारी के बर्खास्तगी के ऑर्डर जारी किए गए थे. विश्वनाथ तिवारी पर बिना इजाजत विदेश यात्रा करने और करप्शन के आरोप लगे थे. मामले में विजिलेंस जांच के बाद तिवारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया.
उधर, आर्यन खान ड्रग्स केस में गुरुवार को बड़ा अपडेट सामने आया है. आर्यन खान मामले में NCB को चार्जशीट दायर करने के लिए 60 दिन का वक्त मिल गया है. एनसीबी ने मुंबई कोर्ट में एप्लीकेशन देकर 90 दिन का और वक्त मांगा था. मगर कोर्ट ने 60 दिन का वक्त दिया है. 2 अप्रैल को आर्यन खान ड्रग्स केस के 180 दिन पूरे हो रहे हैं. नियम के मुताबिक, 180 के अंदर चार्जशीट फाइल करनी होती है. लेकिन एनसीबी ने अदालत में एप्लीकेशन दायर कर कहा था कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है. लिहाजा 90 दिन का और वक्त दिया जाए. अदालत ने सुनवाई के बाद एनसीबी को 60 दिन का वक्त दिया है. अब 60 दिनों के बाद एनसीबी को इस मामले में चार्जशीट दाखिल करनी होगी. ड्रग्स केस में एनसीबी ने आर्यन खान समेत कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें 18 आरोपी जमानत पर जेल से बाहर हैं. आर्यन खान बेल पर हैं, लेकिन अभी भी ड्रग्स केस में उन्हें राहत नहीं मिली है. अब बस इतंजार है एनसीबी की चार्जशीट का, क्या क्या आरोप एनसीबी आर्यन पर चार्ज करती है.