NCERT ने एंकर और वीडियो एडिटर समेत कई पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे होगा चयन…

जॉब डेस्क। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (National Council of Educational Research and Training, NCERT) ने एंकर, वीडियो एडिटर और कैमरा पर्सन समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.ncert.nic.in जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। साथ ही इसके अनुसार भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।एनसीईआरटी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। इंटरव्यू अलग-अलग पदों के लिए डिफ्रेंट डेट्स में शेड्यूल किए गए हैं। साक्षात्कार की तिथियां, अभ्यर्थी नीचे देख सकते हैं। साथ ही निर्धारित पदों के लिए मांगी गई एजुकेशन क्वालिफिकेशन कार्यनुभव सहित अन्य अहम जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

NCERT Recruitment 2025:इन तिथियों में आयोजित होंगे इंटरव्यू

  • एंकर: 17 मार्च, 2025
  • प्रोडक्शन असिस्टेंट (वीडियो और ऑडियो): 18 मार्च, 2025
  • वीडियो एडिटर: 19 मार्च, 2025
  • साउंड रिकॉर्डिस्ट: 20 मार्च, 2025
  • कैमरा पर्सन: 21 मार्च, 2025
  • ग्राफ़िक असिस्टेंट/आर्टिस्ट: 22 मार्च, 2025

1-एंकर (हिंदी और इंग्लिश)

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इंटरव्यू लेने का हुनर होना चाहिए। इसके साथ ही, हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में निपुण द्विभाषी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।2- प्रोडक्शन असिस्टेंट

इस पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही मीडिया (ऑडियो/रेडियो प्रोडक्शन) में डिप्लोमा अनिवार्य है।

अनुभव: प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों/इंड्रस्टी में प्रोडक्शन असिस्टेंट या उससे उच्च पद पर कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा, NUENDO या किसी अन्य ऑडियो रिकॉर्डिंग/एडिटिंग सॉफ्टवेयर की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।

3-ग्राफिक असिस्टेंट/ आर्टिस्ट

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से फाइन आर्ट में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या फिर किसी भी विषय में स्नातक के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्राफिक्स और एनीमेशन में डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

एनसीईआरटी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे CIET, NCERT, ऑफिस नई दिल्ली पहुंचना होगा। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!