संसद में PM मोदी से मिले NCP चीफ शरद पवार, करीब 20 मिनट चली मुलाकात

नई दिल्ली: एनसीपी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात प्रधानमंत्री दफ्तर (PMO) में दोपहर 12.20 से 12.40 बजे यानी करीब 20 मिनट तक चली. फिलहाल दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई ये अभी तक साफ नहीं हो सका है लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले कुछ दिनों से जारी घटनाक्रम के बीच इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.

महाराष्ट्र की राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शरद पवार की मुलाकात की चर्चा हमेशा से होती रही है. दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. जिसका असर राजनीतिक गलियारों में भी देखने को मिल रहा है.

error: Content is protected !!