NCRTC Recruitment 2025: एनसीआरटीसी में विभिन्न पदों पर हो रही भर्ती, यहां से करें अप्लाई

जॉब डेस्क। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NCRTC) में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू हो चुकी है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ncrtc.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 24 अप्रैल 2025 तय की गई है।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न विभागों के तहत कुल 72 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

पद का नाम पदों की संख्या
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल 16
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स 16
जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल 3
जूनियर इंजीनियर सिविल 1
प्रोग्राम एसोसिएट 4
असिस्टेंट एचआर 3
असिस्टेंट कॉरपोरेट हॉस्पिटैलिटी 1
जूनियर मेंटेनर इलेक्ट्रिकल 18
जूनियर मेंटेनर मैकेनिकल 10

योग्यता एवं मापदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार संबंधित क्षेत्र में 3 वर्षीय डिप्लोमा/ आईटी/ बीसीए/ बीएससी कंप्यूटर साइंस/ बीबीए/ बीबीएम/ बैचलर डिग्री इन होटल मैनेजमेंट/ ITI NCVT- SCVT आदि पास किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी।

कैसे करें अप्लाई

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ncrtc.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर करियर में जाकर भर्ती से संबंधित अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • अब NEW REGISTRATION बटन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
  • इसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • अंत में निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें और फॉर्म को सबिमट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!