‘कुछ महीनों में गिर जाएगी NDA सरकार…’ इस बड़े नेता के दावे से एनडीए की बढ़ी परेशानी

Lok Sabha Elections Result News: विड़ूदलाई चिरुतैगल कच्ची (Viduthalai Chiruthaigal Katchi) के चीफ थोल थिरुमावलवन (Thol Thirumavalavan ) ने कुछ महीनों के अंदर NDA सरकार गिरने का दावा किया है। थिरुमावलवन ने कहा है कि कल इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक की, जहां हमने मौजूदा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। हमारा मानना ​​है कि भाजपा 5 साल तक स्थिर सरकार नहीं दे सकती है। कुछ महीनों के अंदर, उन्हें अपने गठबंधन में जटिलताओं का सामना करना पड़ेगा और एनडीए की सरकार गिर जाएगी। इसके बाद उचित समय पर, हम उचित कदम उठाएंगे।

बता दें कि बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन सरकार बनाने की तैयारी में है। नरेंद्र मोदी 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इसके लिए राष्ट्रपति भवन में तैयारी भी शुरू हो गई है। एनडीए 7 जून को सुबह 11 बजे बैठक के राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

विड़ूदलाई चिरुतैगल कच्ची के चीफ थोल थिरुमावलवन

वहीं इंडिया अलयांस के विभिन्न घटक दल बार-बार इंडिया की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। इंडिया अलयांस एनडीए के घटक दल टीडीपी और जदयू पर भई डोरे डालकर अपनी तरफ लाने में लगी हुई है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन को जहां 293 सीटें मिली हैं, तो वहीं इंडिया गठबंधन के पास 232 सीट है। एनडीए के पास बहुमत का आंकड़ा तो है, लेकिन सरकार बनाने में जेडीयू और टीडीपी की भूमिका अहम है। अगर ये दोनों दल एनडीए से निकलते हैं तो इंडिया गठबंधन अन्य और इनकी मदद से सरकार बना सकता है। इंडिया गठबंधन के नेता इस कोशिश में लगे भी हैं। हालांकि टीडीपी और जेडीयू ने साफ किया है कि वह एनडीए गठबंधन में ही रहेंगे।

error: Content is protected !!