राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। ओडिशा से भिलाई में कैंप कर रहे होने के दौरान ही राजनांदगांव पहंुची एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम ने आज यहां म्यूनिसिपल स्कूल और रानीसागर पहुंचकर बहुत से लोगों को आपदा से बचाव का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रशासन के कई अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाढ़ आपदा से बचाव की ट्रेनिंग महंत राजा सर्वेश्वर दास स्कूल यानी म्यूनिसिपल स्कूल में दी गई जहां 3 मोटर बोट चलाई गई। इस दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे,एसडीएम,तहसीलदार नायब तहसीलदार, जिला सेनानी नगर सेना, नगर पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु नागरिक व ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं म्यूनिसिपल स्कूल में भूकंप,अग्नि दुर्घटना,आकाशीय बिजली गिरने से बचाव, रोडपुल एक्सीडेंट सर्पदंश आदि से बचाव की जानकारी दी गई। इस संबंध में शिवनाथ नदी किनारे बसे मोहारा वार्ड पार्षद सरिता अवधेश प्रजापति ने बताया कि उनके भी वार्ड के वासियों को बस से ले जाकर बाढ़ बचाव की जानकारी रानीसागर तालाब में टीम के द्वारा दी गई।