एनडीआरएफ की टीम ने बरगा में दिया आपदा से बचाव का प्रशिक्षण

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। नैशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की 5 सदस्यीय टीम ने एक दिन यहां आकर समीपस्थ ग्राम बरगा के कैंप में पहले बैच के 75 आपदा मित्रों को आपदा से बचाव की ट्रेनिंग दी। मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण हेतु व्यवस्था देने में यहां की होम गार्ड टीम ने उनका सहयोग दिया। एनडीआरएफ व होम गार्ड द्वारा प्रशिक्षण 11 सितंबर से एनएसएस व एनसीसी के विद्यार्थियों को दिया जाना सुनिश्चित हुआ था। आज इस प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया है।

ज्ञात हो कि, आग लगने, बाढ, भूकंप आने सहित कई भयंकर प्राकृतिक आपदा के समय देश में यही एनडीआरएफ के जवान देवदूत बनकर लोगों की जान बचाते रहे हैं। स्थानीय स्तर पर नगरसेना या होमगार्ड के जवान सेवाएं देते हैं। राजनांदगांव में इस प्रशिक्षण शिविर के लिये डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे नोडल अधिकारी थीं।

दिल्ली से सुश्री शिखा शर्मा परियोजना समन्वयक (आपदा मित्र) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बीते 23 सितंबर को पहुंची थीं जो यहां से लौट गई हैं।

आगे मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में केवल 4 जिलों में यह शिविर सुनिश्चित हुई थी जिसमें कोरबा में 300, रायपुर में 500, राजनांदगांव में 300 और सुकमा में 100 आपदा मित्रों को आपदाओं से बचाव का प्रशिक्षण दिया जाना है।
’’राजनांदगांव जिले में आपदा बचाव प्रशिक्षण एनडीआरएफ व नगरसेना द्वारा बरगा स्थित पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केंद्र में दिया गया, जिसका आज समापन भी हो गया। पहले बैच में 75 आपदा मित्रों की टेªनिंग दी गई।’’

ए.के. सिंह, जिला सेनानी होमगार्ड

error: Content is protected !!