राजनांदगांव। पेंशनर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश की आवश्यक बैठक आज प्रदेश कार्यालय में डॉक्टर के एल टांडेकर प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में आहट की गई तथा इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी केपी सिंह महामंत्री एसके सिंह आरती लॉन्च कर कोषाध्यक्ष राजेश रति सचिन श्रीमती हसीना खान सचिन जस सोनभद्रेश वर सुश्री पुष्पा सावरकर एवं ग्रे देवांगन उपस्थित थे साथ ही डोंगरगांव से डीडी पांडे जी उपस्थित रहे पेंशनर संगठन के द्वारा चर्चा उपरांत महत्वपूर्ण कार्य योजना बनाई गई। जिसमें 17 दिसंबर को पेंशनर दे का आयोजन होना था जिसे 20 दिसंबर को हरसू उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान किया जाएगा इस कार्यक्रम में जिले के पेंशनर बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम में अतिथियों के लिए जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर उनका समय लिया जाएगा। यह कोशिश होगी कि पेंशनर डे के आयोजन में पेंशनरों के लिए और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे पेंशनर डी का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर पर समस्त जिला तहसील एवं ब्लॉक इकाइयों में आयोजित किया जा रहे हैं। प्रदेश के समस्त पेंशनरों से और पदाधिकारी से अनुरोध है की पेंशनर दिवस का आयोजन करें तथा अधिक से अधिक पेंशनरों की सहभागिता सुनिश्चित करें।