अमृत मिशन: गड्ढों से लोग परेशान; सीमेंट-कांक्रीट भरने में भी कांटेमारी

३१ दिसंबर तक होना था मिशन का काम पूरा, लेकिन अब मार्च तक का एक्सटेंशन

राजनांदगांव। शहर की महती पेय जल आवर्धन योजना अमृत मिशन का काम नौ दिन चले अढ़ाई कोस की तर्ज पर चल रहा है। पाइप लाईन बिछाने खोदे गये गड्ढे भरने में लापरवाही और अनियमितता जैसी बातें सामने आ रहीं हैं। ई जगह गड्ढे महीनों बाद भी समतल नहीं किए गए और सीमेंट कंक्रीट से जहा भरा जा रहा है।  उन गड्ढों में कंक्रीट भरने में कांटेमारी की जा रही है, आलम यह है की वहां पर मोटर गाड़ियों के पहिये धंसने लगे हैं। समतल नागरिक और राहगीर इन गड्ढों से कम परेशानी नहीं झेले हैं  और अभी भी झेल रहे हैं। लोग अपनी परेशानी पहुना को कई बार बता चुके है और दैनिक पहुना ने निगम के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को लोगों की परेशानी से अवगत भी कराया हैं। आज भी हमने करीब 200 करोड़ के अमृत मिशन को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा। चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि काम के लिए ठेका कंपनी मार्च 2022 तक और एक्सटेंशन चाह रही है। वैसे यह काम 30 जून 2017 से शुरू हुआ है और 30 दिसम्बर 2021 तक पूरा हो जाना चाहिये।

error: Content is protected !!