नीट यूजी के परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक…

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. नीट यूजी रिजल्ट को एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर घोषित कर दिया गया है. मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस, बीडीएस व अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के इच्छुक अभ्यर्थी नीट यूजी 2024 रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि नीट यूजी रिजल्ट डेट 14 जून, 2024 बताई गई थी. इस हिसाब से करीब 10 दिन पहले ही घोषित कर दिया गया है.

मेडिकल के अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट लिंक को एनटीए ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर एक्टिव कर दिया गया है. परीक्षार्थी अपने स्कोर कार्ड इसी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक के जरिए चेक कर सकते हैं.

नीट यूजी (NEET UG) 2024 परीक्षा में 24 लाख से ज़्यादा छात्र शामिल हुए थे, जो भारत के 557 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में आयोजित की गई थी.

error: Content is protected !!