पीडब्ल्यूडी ठेकेदार की लापरवाही, ईई को सौंपा ज्ञापन

मामला छुरिया क्षेत्र का

राजनांदगांव। जिले के छुरिया तहसील क्षेत्र के गांव हालेकोसा ग्राम पंचायत में लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य मार्ग (डामर रोड) पर पुलिया निर्माण बिना व्यपवर्तन मार्ग बनाये ही किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों सहित आम राहगीरों को आवागमन में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। यह बताते हुए ग्रामीणों सहित आम राहगीरों को होने वाली इस परेशानी को लेकर जनसेवा संगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रकाश गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आज ज्ञापन सौंपा है।


मांग पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ शासन की योजना के तहत ग्राम पंचायत हालेकोसा तहसील छुरिया में मुख्य सड़क पर पुलिया निर्माण किया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा रोड नहीं बनाया गया है। इससे आम जनता को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है। अतः ठेकेदार को डायवर्सन रोड बनाने के लिये आदेशित किया जाये। इस मांग पत्र पर विभाग की ओर से लिखा गया है कि इस संबंध में प्राक्कलन तैयार कर कार्यालय को प्रस्तुत किया जाये।

error: Content is protected !!